सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

होलिका निर्णय

🚩श्री गणेशाय नमः 🚩
*होलिका निर्णय*
*फाल्गुनपौर्णमासी होलिका सा च  सायान्ह व्यापिनी ग्राह्या।* इति नर्रणयामृतम्।
फाल्गुन पूर्णिमा सदैव सायान्हव्यापिनी ही ग्रहण करना चाहिए 
*प्रदोष व्यापिनी ग्राह्या पौर्णिमा फाल्गुनी सदा।तस्या भद्रा मुखंत्यक्त्वा पूज्या होली निशामुखे।।* इति नारद वचनम् 
प्रदोष व्यापिनी (सायान्हव्यापिनी) पूर्णिमा ग्रहण करें तथा उसमें भद्रा का मुख त्याग कर निशामुख सूर्यास्त हो जाने के बाद यदि भद्रा हो तो प्रथम भाग को त्यागकर शेष भाग में होलिका पूजन एवं दहन करें यह नारद जी का वचन है 🚩

प्रतिपद्भूतभद्रासु याऽर्चिता होलिका दिवा। संवत्सरं च तद्राष्ट्रं पुरं दहति साद्भुतम्।।* *इति ज्योतिर्निबन्धे*
ज्योतिर्निबन्ध में लिखा कि प्रतिपदा चतुर्दशी तथा भद्रा में एवं दिन में (सूर्य के रहते) यदि होलिका पूजन एवं दहन होता है तो उस देश को एक वर्ष तक और नगर को आश्चर्य से दहन करती है यह ज्योतिर्निबन्ध में कहा गया है 💐
*अस्यां निशागमे पार्थ संरक्ष्या:शिशवो गृहे*|
*गोमयोनोपलिप्ते च सचतुष्के गृहांगणे*||
*इत्यादिना तत्रैव तद्विधानाच्च*
*तेनेयं पूर्वविद्धा __श्रावणीदुर्गनवमी दूर्वा चैव हुताशनी*| *पूर्वविद्धैव कर्तव्या शिवरात्रिर्बलेर्दिनम्*||
हेमाद्रि तथा मदन रत्न में भविष्य पुराण का वचन है कि पूर्णिमा मे रात्रि के आने पर घर के आंगन में गाय के गोबर से लीपकर चौकोर लीपकर चौक मंडल कर बालकों की रक्षा का विधान करें।
श्रावणी दुर्गा नवमी दूर्वाष्टमी होली शिवरात्रि तथा बलिकादिन ये सब पूर्वाविद्धा करना चाहिए यदि दोनों दिन प्रदोष काल में में व्याप्त हो तो दूसरी ग्रहण करें (दिनद्वये प्रदोषाच्चव्याप्तौ परैव)
*दिनार्धात्परतोऽपि स्यात्फाल्गुनी पूर्णिमा यदि*|
*रात्रौ भद्रावसाने तु होलिका दीप्यते तदा*||
दिन के आधे भाग के बाद यदि फाल्गुन पूर्णिमा हो तो रात्रि में भद्रा समाप्ति पर होलिका दहन करें।। निर्णय सिंधु पृष्ठ संख्या 464
*निशागमे प्रपूज्येत होलिका सर्वदा बुधै:*|
*न दिवा पूजयेत् ढुंढा पूजिता दु:खदा भवेत्*|| इति दिवोदासीय वचन:
सब बुद्धिमान लोग निशा रात्रि के आने पर होलिका पूजन एवं दहन करें दिन में ढुंढा का पूजन न करें दिन में होलिका पूजन एवं दहन करने पर दुःख देने वाली होती है
अतः हृषीकेश पंचांग महावीर पंचांग में 6/3/2023सोमवार को दिन में 3बजकर 56मिनट से पूर्णिमा प्रारंभ हो रहा है और इसी के साथ भद्रा भी आरंभ हो कर रात्रि 4बजकर 48मिनट तक भद्रा रहेगा एवं 7/3/2023को पूर्णिमा दिन में 5बजकर 39मिनट पर समाप्त हो रहा है जो कि सूर्यास्त से पहले ही समाप्त हो रहा है।
अतः उपरोक्त वचनों के अनुसार होलिका दहन 6/3/2023की रात्रि में भद्रा पुच्छ में रात्रि 12-23से1-35के मध्य अथवा भद्रा बीत जाने पर अर्थात 6-7/3/2023 सोमवार/मंगल की रात्रि भोर में 4-48से 5-30के मध्य होलिका पूजन एवं दहन करें वैसे महावीर हृषीकेश पंचांग में शास्त्रीय मतानुसार दिया गया गलत नहीं है अतः रात्रि 12-23से 1-35के मध्य होलिका दहन कर सकते हैं किन्तु होगा 6/7की ही रात्रि में कुछ विद्वानों का कहना है कि यदि रात्रि 4-48के बाद समय मिल रहा है तो 4-48से अरुणोदय काल के पहले तक (सूर्योदय से पहले) होलिका दहन करने पर क्या आपत्ति है तो वे स्वतंत्र है क्योंकि दोनों वचन मिल रहा है । अतः 4-48से 5-30के मध्य होलिका दहन करना उत्तम पक्ष है
🚩 होलिका धूलि वंदन एवं रंगोत्सव 🚩यह पर्व चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को करना शास्त्रीय निर्देश है
*चैत्रकृष्णप्रतिपदि वसन्तोत्सव: सा चौदायिकी ग्राह्या प्रवृत्ते मधुमासे तु प्रतिपद्युदिते रवौ* इति भविष्योक्ते।
चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को वसन्तोत्सव होता है और वह सूर्योदय प्रतिपदा युक्त होना चाहिए भविष्य पुराण में का वचन है कि चैत मास के लगने पर प्रतिपदा के दिन सूर्योदय होने पर बसन्तोत्सव करें अर्थात होलिका धूलि धारण रंगोत्सव आदि करें यदि दो दिन प्रतिपदा हो तो पहले दिन ही करें इसी दिन आम के फूल का प्रासन करें यह पर्व इस बार काशी को छोड़कर कर अन्यत्र 8/3/2023बुधवार को शास्त्रीय निर्देशानुसार होना चाहिए काशी में एवं काशी में 7मार्च को होगा अन्यत्र स्थानों के लोग 8मार्च को करें यही शास्त्र सम्मत है 
धन्यवाद 🚩🚩🚩🚩🚩🔥🔥🥐🍱🌈💦आप सभी सनातनधर्मावलम्बियों सकुटुंब को होलिका वसन्तोत्सव पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं भगवान भूत भावन शिव श्री नारायण ब्रह्मा विष्णु महेश गणेश मां भवानी सभी को सत् संस्कार प्रदान करते हुए रक्षा करें 🙏🚩
हर हर महादेव 🚩साभार आचार्य योगेश कुमार शुक्ल जी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूर्य उपासना

☀️ *सर्वमनोकामनाओं के सिद्धिदाता श्री सूर्यदेव की उपासना* ☀️ मानव संस्कृति के चलन में आने के बाद से ही धर्मशास्त्रों के आधार पर मनुष्य का जीवन अग्रसरित होता रहा है। यह कहने का अभिप्राय यह है कि हमारा देश धर्म प्रधान है और धर्म के बिना जीवन व्यर्थ है। इस संसार में आप लोग जहाँ तक देखेंगे यही पायेंगे कि संसार के सभी लोग चाहे वह ईसाई हों, मुस्लिम हों, सिख हों, जैन हों, बौध हो अपने अपने धर्म के प्रति समर्पित है। मतलब स्पष्ट है कि धर्म का महत्व अपरमित है। यहाँ पर मैं महाभारत में  भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कहे गये एक श्लोक का वर्णन करना आवश्यक समझता हूँ  ....  धर्मेण हन्यते व्यधि, धर्मेण हन्यते ग्रह: ।  धर्मेण हन्यते शत्रुर्यतोधर्मस्ततो जय: ।।  अर्थात धर्म में इतनी शक्ति है कि धर्म सभी व्याधियों का हरण कर आपको सुखमय जीवन प्रदान कर सकता है । धर्म इतना शक्तिशाली है कि वह सभी ग्रहों के दुष्प्रभावों को दूर कर सकता है । धर्म ही आपके सभी शत्रुओं का हरण कर उनपर आपको विजय दिला सकता है । अत: इसी प्रयास में आज आप लोगों को अपने शास्त्रों व ज्योतिषशास्त्र के सिद्धांतों पर आधारित एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण साध

श्री विन्ध्यवासिनी स्त्रोतम्

श्री विन्ध्यवासिनी स्त्रोतम् "मोहि पुकारत देर भई जगदम्ब बिलम्ब कहाँ करती हो" दैत्य संहारन वेद उधारन, दुष्टन को तुमहीं खलती हो ! खड्ग त्रिशूल लिये धनुबान, औ सिंह चढ़े रण में लड़ती हो !! दास के साथ सहाय सदा, सो दया करि आन फते करती हो ! मोहि पुकारत देर भई, जगदम्ब विलम्ब कहाँ करती हो !! आदि की ज्योति गणेश की मातु, कलेश सदा जन के हरती हो ! जब जब दैत्यन युद्ध भयो, तहँ शोणित खप्पर लै भरती हो !! कि कहुँ देवन गाँछ कियो, तहँ धाय त्रिशूल सदा धरती हो ! मोहि पुकारत देर भई, जगदम्ब विलम्ब कहाँ करती हो !! सेवक से अपराध परो, कछु आपन चित्त में ना धरती हो ! दास के काज सँभारि नितै, जन जान दया को मया करती हो !! शत्रु के प्राण संहारन को, जग तारन को तुम सिन्धु सती हो ! मोहि पुकारत देर भई, जगदम्ब विलम्ब कहाँ करती हो !! कि तो गई बलि संग पताल, कि तो पुनि ज्योति अकाशगती हो ! कि धौं काम परो हिंगलाजहिं में, कै सिन्धु के विन्दु में जा छिपती हो !! चुग्गुल चोर लबारन को, बटमारन को तुमहीं दलती हो ! मोहि पुकारत देर भई, जगदम्ब विलम्ब कहाँ करती हो !! बान सिरान कि सिँह हेरान कि, ध्यान धरे प्रभु को

वर्ण ब्यवस्था

अधर्मेणैधते तावत्ततो भद्राणि पश्यति ।  ततः सपत्नान्जयति समूलस्तु विनश्यति । । जो पाप करता है वह पहले आर्थिक समृद्धि का प्राप्त करता हुआ प्रतीत होता है। उसके बाद बन्धु बान्धवों में मान सम्मान आदि भी दिखते हैं एवं कल्याणाभास भी प्रतीत होता है। वह अपने शत्रुओं को भी जीतता है किन्तु अन्त में पाप उसका जड सहित नाश कर देता है। ऐसा क्यों होता है? क्योंकि नाधर्मश्चरितो लोके सद्यः फलति गौरिव ।  शनैरावर्त्यमानस्तु कर्तुर्मूलानि कृन्तति । । क्योंकि किया गया पापकर्म तत्काल फल नहीं देता है। इस संसार में जैसे गाय की सेवा का फल दूध आदि शीघ्र प्राप्त नहीं होता वैसे ही किये हुए अधर्म का फल भी शीघ्र नहीं होता। किन्तु धीरे – धीरे घुमता हुआ यह पाप फल पापकर्म कर्ता की जडों को काट देता है। न सीदन्नपि धर्मेण मनोऽधर्मे निवेशयेत् ।  अधार्मिकानां पापानां आशु पश्यन्विपर्ययम् । । किया गया पापकर्म कर्ता पर इस जन्म में न दीखे तो अगले जन्म मे दिखेगा। इस जन्म में उसके पुत्रों पर नहीं तो पौत्रों पर फल देगा पर यह निष्फल नहीं जायेगा ये निश्चित है।  आज आपके द्वारा ईश्वरकृत सनातनी वर्णव्यवस्था के विरूद्ध किया गया अधर्माचरण